Get to know as to what your stars and luck have in store for you in 2024. Avail benefit of the advice, avoid losses and maximise benefits.
मेष (Aries): साल की शुरुवात में भाग्य आपका साथ देगा और जहाँ कही व जैसे भी आप हाथ डालोगे बस सफलता ही मिलेगी।
दौलत और जमीन-जायजाद के लिहाज से फरवरी में सितारे आपके साथ रहने वाले हैं। पदोन्नति व वेतन वृद्धि की राह देख रहे व्यक्तियों को इस अवधि में अच्छी खबर मिलेगी। इस अवधि में आपको नौकरी से जुड़ा कोई बड़ा प्रस्ताव भी मिल सकता हैं। नौकरी बदलने की जुगत में लगे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी और अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
आर्थिक लाभ की दृष्टि से मार्च में समय अनुकूल हैं। अप्रैल में विवाह, शादी की वर्षगांठ, छुट्टी व सैर- सपाटे के साथ ही व्यवसाय के विस्तार व विविधीकरण पर आपको काफी खर्च करने के लिए तैयार रहना चाहिये। मई में आपको आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी साफ़ महसूस होगी और इस अवधि में आप नयी चीजों का अनुभव प्राप्त करने के साथ ही नये अवसरों का लाभ उठाने पर भी ध्यान देंगे।
जून में आपकी परिसम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि होगी और विगत में किये गए निवेश पर भरी मुनाफा होगा। जुलाई के माह में लेखकों, प्रस्तुतकर्ताओं तथा वक्ताओं के काम को सराहना मिलेगी, मान-सम्मान व शोहरत में बढ़ोत्तरी होगी। अगस्त व सितम्बर में आपको वहां, घर व जमीन-जायजाद खरीदने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के साथ ही आपके बच्चो के लिये यह समय अनुकूल हैं और वह पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देंगे इसके उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही इस अवधि में वह सृजनात्मक कार्यो पर भी ध्यान देंगे।
अक्टूबर में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। इस अवधि के लिये आपको चिकित्सक के संपर्क में रहने और उसके परामर्श के अनुसार आचरण करने का परामर्श दिया जाता हैं। सच मानिये, स्वास्थ्य की अनदेखी या लापरवाही आपको भारी पड़ सकती हैं। साल के आखरी महीने व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के साथ ही कामकाजी पेशेवरों के लिये अच्छे हैं। पर साथ ही इस अवधि में आपको घर, जमीन – जायजाद या घर खरीदने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं। इस अवधि में इस प्रकार के निर्णयों को टाल देने में ही समझदारी हैं।
वृषभ (Taurus): कामकाजी पेशेवरों के लिये साल की शुरुवात काफी अच्छी होने वाली हैं। उच्च शिक्षा, शोध या परिष्कृत ज्ञान में अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थियों को फरवरी माह में लाभ मिलेगा। नौकरी तलाश रहे विद्यार्थियों को मार्च में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।आर्थिक लाभ की दृष्टि से अप्रैल अनुकूल हैं। इस अवधि में आपको कई अप्रत्याक्षित स्त्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। शायद अप्रैल में प्राप्त धन मई में निपट जाये क्योकि मई – जून में आपको भारी व्यय करने के योग बन रहे हैं। कामकाजी पेशेवर अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और मेहनत के साथ आगे बढ़ने की राह सुगम बनायेंगे।
जुलाई में वेतन वृद्धि के साथ ही नौकरी के नये अवसर प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। अगस्त में भाई-बहनो के साथ रिश्तो में विगत में आयी खटास कम होगी, रिश्ते सुधरेंगे और संवाद सामान्य रहेगा। इस अवधि में आपको पिछली बातो पर बेवजह तूल न देने के साथ ही बातचीत में संयत बने रहने का परामर्श दिया जाता हैं। वाहन, घर, जमीन – जायजाद खरीदने के लिहाज से सितम्बर अनुकूल हैं। इस प्रकार की योजना बना रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी।
अक्टूबर में आपको बच्चो से जुड़े प्रकरणों को सुलझाने में कठिनाई का सामना करना पद सकता हैं। इस अवधि में आपको बच्चो के साथ मित्रवत व्यव्हार करने व जोर – जबरदस्ती से बचने का परामर्श दिया जाता हैं। साल के आखरी दो महीनो के लिये आपको भाई-बहनो के साथ रिश्ते ख़राब करने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
मिथुन(Gemini): साल के आरम्भ में आपका सारा ध्यान अपने जीवनसाथी और उसके व्यवसाय पर केन्द्रित रहने वाला हैं। फरवरी में आपको माता-पिता या फिर ससुराल पक्ष से उत्तराधिकार में धन व जमीन-जायजाद प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। उच्च शिक्षा, परिष्कृत ज्ञान या शोध कर रहे व्यक्तियों के लिये मार्च का महीना अच्छा हैं। हो सकता हैं इस अवधि में उन्हें अपने काम में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हो। कामकाजी पेशेवरों के लिये अप्रैल का समय अनुकूल हैं। एक बार फिर से कामकाज के क्षेत्र में लौटने की सोच रहे व्यक्तियों को इस अवधि में कोई बहुत अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता हैं।इसके विपरीत मई का समय कामकाजी पेशेवरों के लिये अच्छा नहीं हैं और इस समय में उन्हें काफी उतार- चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा।
मई से ही आपके खर्चो में वृद्धि होना शुरू हो जायेगी और जून में आप भोग-विलास पर काफी पैसा खर्च करेंगे। जुलाई के माह में आपका ध्यान अपने घर और स्वयं की प्रगति व उन्नति पर केन्द्रित रहेगा। अगस्त में आप जमीन – जायजाद पर निवेश कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आप नया घर खरीदने या फिर पुराने घर को नया स्वरुप प्रदान करने, उसकी साज – सज्जा, मरम्मत या रंग – रोगन पर भी खर्च कर सकते हैं। सितम्बर माह वह समय हैं जब आप बिना किसी झिझक के खुल कर अपने दिल की बात कहना शुरू कर देंगे। इस वक्त आप परिवार के लिये समय निकालेंगे और उनके साथ का मजा लेंगे।
अक्टूबर में आपको कुछ पारिवारिक उलझनों या समस्याओ का सामना करना पड़ सकता हैं। ध्यान रहे आपको इन उलझनों या समस्याओ से भागना नहीं हैं और चाहे जो हो डट कर इनका समाधान करना हैं।साल के आखिर में आपको अपने खर्चो को नियंत्रण में रखना हैं और चाहे खर्च कितना ही छोटा क्यों ना हो, खर्च करने से पहले दो बार उसके औचित्य के साथ ही अपनी आवश्यकता के विषय पर विचार जरूर करना हैं। ऐसा ना करने से नुकसान के साथ ही आपका पैसा गलत हाथो में पहुंच सकता हैं।
कर्क (Cancer): इस साल में उत्तराधिकार में संपत्ति प्राप्त होने के साथ ही विगत में चले आ रहे विवादों का समाधान होने के भी योग बन रहे हैं। वैसे साल की शुरुवात में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं। विगत में प्रतियोगी परीक्षा देने के बाद परिणाम की परीक्षा कर रहे व्यक्तियों को जनवरी में कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं।
फरवरी में आपको अपनी आगे की पढ़ाई – कहाँ, किस संस्थान, कौन सा विषय, विशेषज्ञता किस क्षेत्र में – को ले कर भारी दन्तरद्वन्द या उपरोह का सामना करना पड़ सकता हैं। इस अवधि में व्यवसाय में सफलता मिलने के साथ ही किसी अच्छी नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। मार्च में लम्बे समय से लटकी पड़ी कागजी कार्यवाही पूरी हो जायेगी। आगे उच्च शिक्षा या शोध की राह देख रहे व्यक्तियों को किसी प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिल जायेगा। मार्च – अप्रैल में भाग्य आपका साथ देगा। मई में आप पूरे जोश व उत्साह के साथ उच्च शिक्षा या शोध आरम्भ कर देंगे। कामकाजी पेशेवर इस अवधि में अपने कामकाज में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे और उन्हें इस अवधि में आर्थिक लाभ भी होगा।
जून में आपका कामकाज सही दिशा में अग्रसर रहेगा। अचानक धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। हालाँकि भाई-बहनो के साथ सम्बन्धो में कड़वाहट आ सकती हैं। अतः स्वयं को संयत रखे और भाई-बहनो के साथ बातचीत में पुरानी दिल को दुखा सकने वाली बातो का जिक्र ना करें। जुलाई में आपको कुछ ज्यादा ही व्यय करना पड़ सकता हैं। हो सकता हैं कि इस अवधि में आपको विदेश या फिर किसी धार्मिक स्थान पर जाने का मौका मिले।
अगस्त में आपको वेतनवृद्धि या पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं। सितम्बर से आपकी सम्पत्ति के साथ ही आय के स्त्रोतों में निरन्तरता में वृद्धि होगी। अक्टूबर में आपको भाई – बहनो के साथ सम्बन्धो को बिगड़ने ना देने के लिये हर सम्भव प्रयास करने का परामर्श दिया जाता हैं। साल के अन्त में आपको जमीन-जायजाद की खरीद-फरोख्त से बचने व इस तरह की किसी भी योजना पर अमल ना करने का परामर्श दिया जाता हैं।
सिंह (Leo): साल के आरम्भ में आपको बच्चो के साथ ही पिता से अच्छी व खुश कर देने वाली खबर मिलेगी। दोनों ही भावनात्मक व आर्थिक रूप से आपका साथ देंगे व सहयोग करेंगे। जनवरी में भाग्य आपके पक्ष में होना शुरू हो जायेगा और आपको इसकी स्पष्ट अनुभूति भी होगी। फरवरी के आते-आते ना चाहते हुवे भी व्यवसाय आपकी पहली प्राथमिकता बन जायेगा जिस के कारण हो सकता हैं कि आप चाह कर भी अपने वैवाहिक व पारिवारिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने में स्वयं को असमर्थ पाये। अपने स्वयं का व्यवसाय आरम्भ करने की योजना बना रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी। अगर आपने विगत में कोई प्रतियोगी परीक्षा दी हैं तो परिणाम सुखद होंगे।
मार्च में स्वास्थ्य सम्बन्धित प्रकरण आपको परेशान कर सकते हैं। इस अवधि के लिये आपको चिकित्सक के संपर्क में रहने और उसके परामर्श के अनुसार आचरण करने का परामर्श दिया जाता हैं। सच मानिये, स्वास्थ्य की अनदेखी या लापरवाही आपको भारी पड़ सकती हैं। साथ ही आपको वाहन चलते समय सावधानी बरतने का परामर्श दिया जाता हैं। इस महीने में आपका पूरा का पूरा ध्यान बस अपने व्यवसाय के साथ-साथ जीवनसाथी पर केन्द्रित रहने वाला हैं।
उत्तराधिकार में किसी प्रकार की सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं और बहुत सम्भव हैं कि अप्रैल में इस सम्पत्ति के कागजात आपके नाम हो भी जाये। मई में आप दुर्घटना व चोट के प्रति संवेदनशील हैं। वैसे तो सम्भावित दुर्घटना बहुत गंभीर नहीं होगी, परन्तु फिर भी इस अवधि में आपको दुर्घटना का यथासम्भव निराकरण करने और वाहन ना चलाने का परामर्श दिया जाता हैं। कामकाजी पेशेवरों के लिये जून में वेतनवृद्धि व पदोन्नति के योग बन रहे हैं। अचानक से उनका सारा ध्यान फिर से अपने काम पर केन्द्रित होने वाला हैं और साथ ही इस समय में उन्हें कई नये उत्तरदायित्वों का बोझ सँभालने के लिये भी तैयार रहना चाहिये।
कामकाजी पेशेवरों के लिये जुलाई का महीना अच्छा हैं और इस समय में उन्हें किसी नये और महत्वपूर्ण काम या परियोजना का उत्तरदायित्व मिल सकता हैं। साथ ही इस अवधि में काम के प्रति उनकी निष्ठा को सराहा जायेगा और सम्भव हैं कि इसके लिये उन्हें कोई पुरुस्कार भी मिले। अगस्त में खर्चो में वृद्धि होगी और सम्भव हैं कि आपको यात्रा या घर को ले कर व्यय करना पड़े। सितम्बर में आप अपने आप को आत्मविश्वास से लबरेज पायेंगे और अपने काम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये एक बार भीड़ से गम्भीरता से काम करना शुरू कर देंगे। वैसे इस महीने आपको परिवार से जुड़े कुछ मसलो का भी सामना करना पड़ेगा।
अक्टूबर में आपका ज्यादातर समय परिवार से जुड़े कुछ मसलो का समाधान करने और अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित रहेगा। साल के आखिर में बेफिजूल का व्यय आपका बजट बिगाड़ सकता हैं। अतः आपको अपने खर्चो को नियंत्रण में रखने और छोटे-बड़े हर खर्च से पहले दो बार औचित्य तथा अपनी आवश्यकता के विषय पर विचार करने का परामर्श दिया जाता हैं।
कन्या (Virgo): जहाँ तक वैवाहिक जीवन का सवाल हैं, साल के आरम्भ में आपको काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता हैं। वैसे फरवरी में आपको विशेष रूप से बच्चो कि तरफ से अच्छी खबर मिलने के योग बन रहे हैं। वह अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस करने का अवसर मिलेगा। विगत में किये गए निवेश पर इस अवधि में आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा।मार्च के महीने में विशेष रूप से स्वास्थ्य, अनाथाश्रम, कारागार, विधि व न्यायालय से जुड़े पेशेवरों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
अप्रैल शादीशुदा व्यक्तियों के लिये शुभ हैं। हो सकता हैं इस अवधि में उनके वैवाहिक जीवन में नयी ऊर्जा का संचार हो। इस माह में नयी सांझेदारी व सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आयेगी। मई में उत्तराधिकार से जुड़े मसले एक हद तक सुलझ जायेंगे और इससे आप राहत महसूस करेंगे। जून में आपको पिता का साथ तथा आर्थिक व मनोवैज्ञानिक सहयोग व सहायता प्राप्त होगी। इस माह में स्वास्थ्य लाभ व चिकित्सको द्वारा दिये गये परामर्श का अनुसरण आपकी प्राथमिकता रहेगा और इसके लिये आप अपनी दिनचर्या में यथोचित परिवर्तन भी लायेंगे। अगर आपको शल्य चिकित्सा का परामर्श दिया गया हैं तो यह समय अनुकूल हैं।
जुलाई का माह आपको अपने कामकाज के क्षेत्र में अप्रत्याक्षित ऊंचाइयों तक ले जायेगा और इस अवधि में आपको धन व ऐश्वर्य के साथ ही प्रोन्नति व अधिकार भी प्राप्त होंगे। अगस्त में आप वेतनवृद्धि कि अपेक्षा कर सकते हैं । वैसे तो इस पूरे साल आपके प्रतिद्वंदी व शत्रु रक्षात्मक रहेंगे और चाह कर भी आपका कुछ बुरा नहीं कर पायेंगे, पर इस माह आप उन सब पर विशेष रूप से भारी पड़ेंगे। सितम्बर में आपको कुछ ज्यादा ही खर्च करना पड़ सकता हैं। हो सकता हैं कि जिंदगी में सब कुछ आपके हिसाब से ना हो, ऐसे में संयत रहना व अच्छे समय की प्रतीक्षा करना जरूरी हैं। आपको इन परिस्थितियों में, विशेष रूप से अक्टूबर में क्रोध से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
साल के आखिर में बेफिजूल का व्यय आपका बजट बिगाड़ सकता हैं। अतः आपको अपने खर्चो को नियंत्रण में रखने और छोटे-बड़े हर खर्च से पहले दो बार औचित्य तथा अपनी आवश्यकता के विषय पर विचार करने का परामर्श दिया जाता हैं। इस अवधि में आपको पूर्व में किये गये निवेश पर अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा। परन्तु आपको इस अवधि में संयुक्त सम्पत्तियो की खरीद-फरोख्त से दूर रहने का परामर्श दिया जाता हैं। इस प्रकार के निर्णयों को वर्तमान के लिये टाल देना ही बेहतर होगा।
तुला (Libra): साल के आरम्भ में आप अपनी व्यवसाय से सम्बन्धित योजनाओ के विषय में पूरे आत्मविश्वास व प्रभाविकता के साथ संवाद कर पायेंगे। जमीन-जायजाद खरीदने की योजना बना रहे व्यक्तियों के लिये फरवरी शुभ हैं। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को इस अवधि में अच्छा मुनाफा होगा। मार्च में आपका ध्यान एक बार फिर से अपने बच्चो की तरफ हो जाना हैं। इस अवधि में आपका ध्यान सट्टेबाजी के साथ ही शेयर कारोबार की तरफ भी जा सकता हैं। इस अवधि में कर्मचारी आपके कहे अनुसार काम करेंगे जिससे आपकी उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होगी और इस के लिये आपको सराहा जायेगा।
मई में नयी ऊर्जा और उत्साह के साथ आप कोई नया काम शुरू कर सकते हो। जून में आपको अपने व्यवसाय के विस्तारीकरण या विवधिकरण को ले कर बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इस अवधि में उत्तराधिकार में धन-संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। जुलाई में भाग्य आपका साथ देगा। पिता का आशीर्वाद, साथ व सहयोग मिलेगा। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले आपको उनकी सलाह व आशीर्वाद प्राप्त करने का परामर्श दिया जाता हैं। अगस्त में कामकाजी पेशेवरों को पदोन्नति व वेतनवृद्धि मिलने के योग बन रहे हैं।
आमदनी में वृद्धि तथा आर्थिक लाभ की दृष्टि से सितम्बर का महीना अच्छा हैं। इस साल आपके शत्रु व प्रतिद्वंदी नियंत्रण में रहेंगे और चाह कर भी आपका नुकसान नहीं कर पायेंगे। अक्टूबर में बेफजूल के खर्चो के साथ ही आपको कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता हैं। साल के आखिरी दो महीनो में कामकाजी पेशेवर तथा व्यवसाय कर रहे, दोनों ही व्यक्ति अपनी कमियों पर पुनर्विचार के लिये समय निकालने के साथ ही, उन्हें चिन्हित कर गम्भीरता के साथ उनके निराकरण हेतु वांछित उपाय करेंगे और आने वाले समय में उन्हें इसका लाभ होगा।
वृश्चिक (Scorpio): साल के आरम्भ में आप परिवार के सदस्यों के साथ सम्बन्ध सुधारने के लिये काफी मेहनत करेंगे।फरवरी में आप अपनी इच्छाओ व जिन्दगी से अपेक्षाओं के विषय में खुल कर बात करना आरम्भ कर सकते हैं। वाहन, घर, जमीन-जायजाद खरीदने की योजना बना रहे व्यक्तियों के लिये मार्च का महीना शुभ होने वाला हैं। वैसे तो आपको पूरे साल अपने बच्चो पर ध्यान देना पड़ेगा, परन्तु अप्रैल में बच्चो का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और उनकी सृजनात्मकता चरम पर होगी। इस अवधि में आपको उन्हें रचनात्मक कार्यो के प्रति प्रेरित करने का परामर्श दिया जाता हैं।
अगर आपने विगत में कोई प्रतियोगी परीक्षा दी हैं और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो मई में सुखद समाचार प्राप्त होगा। विशेष रूप से चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा समाज सेवा के क्षेत्र सी जुड़े कामकाजी पेशेवरों को इस माह लाभ होगा। जून में आपको जीवनसाथी के साथ छुट्टिया मानाने का मौका मिलेगा। साथ ही इस माह में जीवनसाथी को पदोन्नति या वेतनवृद्धि प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। जुलाई में आपको उत्तराधिकार में धन – संपत्ति प्राप्त होगी। विगत लम्बे समय से अधूरे या लटके पड़े कामो के पूरा होने के लिहाज से अगस्त का महीना आपके लिये लाभकारी हैं।
सितम्बर में आपको किसी अप्रत्याशित स्त्रोत से धन की प्राप्ति होगी। परन्तु साथ ही अक्टूबर में आपके खर्चो में बढ़ोत्तरी होगी। साल के आखिर में भाग्य आपका साथ नहीं देगा। अतः आपको इस अवधि में दीर्घकालीन निवेश से सम्बन्धित फैसले न लेने और जहाँ तक संभव हो इस प्रकार के निर्णयों को इस अवधि में टालने का परामर्श दिया जाता हैं।
धनु (Sagittarius): जनवरी बच्चो के भविष्य से जुड़े दीर्घकालीन निर्णय लेने के लिहाज से शुभ व लाभकारी हैं। फरवरी में आपको वेतनवृद्धि के साथ ही पूर्व में किये गये निवेश पर भारी लाभ प्राप्त होगा। पत्रकारिता, लेखन, प्रेरक भाषण तथा रंगमंच के क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति मार्च में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन्हें लाभ होगा। अप्रैल में आप परिवार को समय देंगे और परिवार के सदस्यों पर व्यय करेंगे। इस माह में आप वाहन या जमीन-जायजाद भी खरीद सकते हैं।
विद्यार्थियों के साथ ही खिलाड़ी मई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और उन्हें सम्मान व पुरुस्कार प्राप्त होंगे। जून में विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके अधीन काम कर रहे व्यक्ति आपके कहे अनुसार मेहनत से काम करेंगे जिसके कारण एक तरफ आप अपनी नेतृत्व क्षमता को स्थापित कर पायेंगे, वही दूसरी तरफ इससे आपकी उत्पादकता में वृद्धि होगी। आपको इस सब का भरपूर लाभ मिलेगा।
जुलाई आपके जीवनसाथी के लिये सफलता का पैगाम लायेगा। इस महीने व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को भरी लाभ होगा।अगस्त में आपको उत्तराधिकार में माध्यम से लाभ होने के योग बन रहे हैं। उच्च शिक्षा व शोध से जुड़े व्यक्तियों को सितम्बर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। अक्टूबर में कामकाजी पेशेवरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और परिस्थितिया उनकी सफलता में बाधक बन जायेंगी।
साल के आखिरी दो महीनो में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने, चिकित्सक के सम्पर्क में रहने और उसके परामर्श के अनुसार आचरण करने का परामर्श दिया जाता हैं। सच मानिये, स्वास्थ्य की अनदेखी या लापरवाही आपको भारी पड़ सकती हैं। यदि आपको शल्य चिकित्सा का परामर्श दिया गया हैं तो शल्य चिकित्सा करवाने से पहले किसी अन्य चिकित्सक की राय लेने का परामर्श दिया जाता हैं।
मकर (Capricorn): साल के प्रारम्भ में आप विदेश में सैर-सपाटे व छुट्टिया मानाने की योजना बना सकते हैं। फरवरी में आपका पूरा ध्यान अपनी सार्वजनिक छवि को सुधारने पर केन्द्रित रहेगा। मार्च में आपकी आय में वृद्धि होगी और साथ ही आपको परिवार के सदस्यों के साथ हसीं-ख़ुशी समय बिताने का भी मौका मिलेगा। लेखन, अभिनय व रंगमंच से सम्बन्धित व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के लिये अप्रैल का महीना अच्छा हैं।
आगे आप घर, मकान, या जमीन-जायजाद खरीदने की योजना बना रहे हो। तो मई इस प्रकार के निवेश के लिये सर्वथा उत्तम हैं।जून में आपका ध्यान बच्चो पर केन्द्रित रहेगा। अविवाहित व विवाह योग्य व्यक्ति इस अवधि में कोई रूमानी रिश्ते की शुरुवात कर सकते हैं। जुलाई का महीना विद्यार्थियों के लिये शुभ हैं। अगर आपने विगत में कोई प्रतियोगी परीक्षा दी हैं और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो इस महीने सुखद समाचार प्राप्त होने की अपेक्षा कर सकते हैं।
अगस्त का महीना व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिये शुभ हैं और इस अवधि में उन्हें आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। सितम्बर में आपको उत्तराधिकार में प्राप्त जमीन-जायजाद की खरीद – फरोख्त से आर्थिक लाभ होगा। अक्टूबर का महीना सामान्य हैं। साल के अंतिम दो महीनो के लिये आपको व्यवसाय से जुड़े नये प्रस्तावों का सावधानी से परीक्षण करने और इन्हे ले कर कोई बड़ा निर्णय लेते समय सावधानी बरतने का परामर्श दिया जाता हैं। इस माह में आपको किसी भी तरह का कोई जोखिम लेने से बचना चाहिये।
कुम्भ (Aquarius): साल के आरम्भ में आपको परिवार से जुड़े मसलो का समाधान करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं। इस अवधि में आप परिवार के सदस्यों की राय या भावना के विपरीत जा कर कोई निर्णय ले सकते हैं। फरवरी में आपको विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता हैं। मार्च के महीने में आपकी सार्वजनिक छवि में सुधार होगा।
मई और जून में आपको अपने व्यवहार में आक्रामकता देखने को मिल सकती हैं और साथ ही आप स्वयं की जीवन व अपने आस-पास के व्यक्तियों से अपेक्षाओं के सम्बन्ध में खुल कर व स्पष्ट बात भी कर सकते हैं। जुलाई में भाग्य साथ देगा और माता जी के साथ सम्बन्धो में सुधार होगा तथा उनका आशीर्वाद, साथ व सहयोग मिलेगा। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले आपको उनकी सलाह व आशीर्वाद प्राप्त करने का परामर्श दिया जाता हैं। यह समय विद्यार्थियों के लिये अच्छा हैं, और वह पढ़ाई-लिखाई व परीक्षाओ में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
वेतनवृद्धि व पदोन्नति के राह देख रहे व्यक्तियों को जुलाई-अगस्त में अच्छा समाचार मिलेगा। इन दो महीनो में आप वाहन, घर, मकान या जमीन-जायजाद खरीदने की अपनी योजना को अंतिम स्वरुप भी दे सकते हैं। सितम्बर में व्यवसाय के सांझीदारो के साथ आपके सम्बन्ध बहुत अच्छे होंगे। इस अवधि में जीवनसाथी का परामर्श व्यवसाय की दृष्टि से अत्यंत लाभदायक होगा। अतः आपको जीवनसाथी की राय को नज़रअंदाज ना करने का परामर्श दिया जाता हैं। इस अवधि में स्वास्थ्य करने से उत्पन्न हो सकने वाली परेशानियों के दृष्टिगत आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने, चिकित्सक के सम्पर्क में रहने और उसके परामर्श के अनुसार आचरण करने का परामर्श दिया जाता हैं। सच मानिये, स्वास्थ्य की अनदेखी या लापरवाही आपको भारी पड़ सकती हैं।
अक्टूबर में आप घर की साज-सज्जा, रख-रखाव व मरम्मत पर धन व्यय करेंगे। साल के अन्तिम दो महीनो में आपको जमीन – जायजाद की खरीद- फरोख्त में सावधानी बरतने तथा शत्रुओ तथा प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सावधान रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
मीन (Pisces): कामकाजी पेशेवरों को साल के आरम्भ में वेतनवृद्धि व पदोन्नति से जुड़ा समाचार मिल सकता हैं। फरवरी में विगत में किये गये निवेश पर भारी लाभ होने के साथ ही आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। मार्च के महीने में आप सैर – सपाटे व घूमने – फिरने के लिये विदेश जा सकते हैं। इस अवधि में व्यय में वृद्धि होगी। आयात – निर्यात के व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को मार्च में लाभ होगा।
अप्रैल का माह आपके चेहरे पर ख़ुशी व चमक लौटा देगा। इस अवधि में आप अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लायेंगे और इससे आने वाले समय में फायदा होगा। मई में आपको अप्रत्याशित स्त्रोत से धन प्राप्त होगा, पर साथ ही इस अवधि में व्यय में अचानक बढ़ोत्तरी होगी। विगत में किये गए निवेश पर जून में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। लेखन, प्रकाशन, प्रस्तुतीकरण, व वक्तव्य देने के व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति इस अवधि में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और उन्हें पुरुस्कार व मान – सम्मान प्राप्त होगा।
अगस्त में आपको बच्चो की और से कोई अच्छा समाचार प्राप्त होगा। सितम्बर के माह में आपको शत्रुओ तथा प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहने का परामर्श दिया जाता हैं। अक्टूबर में आपको जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सुधरने पर काम करने का परामर्श दिया जाता हैं। साल के अन्तिम दो महीनो में आपको बच्चो पर विशेष ध्यान देना होगा। इस अवधि में बच्चे आपकी अवहेलना कर सकते हैं। अतः आपको बच्चो के साथ मित्रवत व्यवहार करने, बातचीत करते रहने और समय देने का परामर्श दिया जाता हैं। साथ ही शेयर बाजार से जुड़े व्यक्तियों को निवेश से जुड़े निर्णयों के सम्बन्ध में सावधानी बरतने का परामर्श दिया जाता हैं।
भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय–निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपकोप्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्नको सीधा व सटीक रखे।
Leave a Reply